जामसोल गांव में पेयजल संकट, महीनों से खराब है चापाकल और जलमीनार

संथाल हूल एक्सप्रेस | संवाददाता, पाकुड़िया

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत डोमनगढ़िया पंचायत के जामसोल गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। गांव के तीनों चापाकल व एक जलमीनार कई महीनों से खराब पड़े हैं। जलस्तर नीचे चले जाने की वजह से गांव में पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन चापाकल हैं, लेकिन किसी से भी पानी नहीं निकल रहा है। वहीं, एकमात्र जलमीनार भी खराब पड़ा है। ग्रामीणों को पीने का पानी लाने के लिए एक किलोमीटर दूर स्थित दूसरे गांव तक जाना पड़ रहा है।

दर्जनों ग्रामीणों ने जताई चिंता—
दूरबीन सोरेन, लखन सोरेन, शिवजतन टूडू, दाऊद मुर्मू, किरण हांसदा, जेठा सोरेन, धनमुनि टूडू समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि महीनों से चापाकल खराब हैं, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई है। लोगों को पानी की गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।

फिलहाल टैंकर से हो रही है आपूर्ति—
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से फिलहाल टैंकर के माध्यम से पीने योग्य पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है।

बीडीओ से मरम्मत की मांग—
ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से मांग की है कि जल्द से जल्द चापाकलों की मरम्मत कराई जाए और जलमीनार को दुरुस्त किया जाए, ताकि गांव में फिर से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो सके।

मुखिया ने भी मानी समस्या की गंभीरता—

इस संबंध में पंचायत के मुखिया सुभाष हेम्ब्रम ने कहा कि “गांव में कई चापाकल खराब पड़े हैं। जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे पानी नहीं निकल रहा है। फिलहाल टैंकर के माध्यम से लोगों को पानी मुहैया कराया जा रहा है। जल्द ही संबंधित विभाग को सूचित कर मरम्मती कार्य कराया जाएगा।”

Leave a Comment