हिरणपुर संवाददाता / संजय कुमार साहा
हिरणपुर एक ओर जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैला रही है, वहीं दूसरी ओर हिरणपुर-मिशन सड़क पर जबरदाहा गांव में नाली जाम होने से गंदगी का आलम बना हुआ है। गांव में प्रवेश करते ही सड़क पर फैली गंदगी और बहता गंदा पानी लोगों को बीमारियों की ओर धकेल रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो जबरदाहा गांव में नाली की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई है। नतीजतन, घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। खासकर बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब मिशन क्षेत्र की दो बड़ी नालियों का पानी संथाली टोला की ओर मोड़ दिया जाता है। इससे गंदा पानी कई घरों में घुस जाता है।
ग्रामीणों ने जताई चिंता
गांव के लोगों ने संवाददाता से अपनी समस्याएं साझा कीं।
स्वच्छता को लेकर जरूरत है ठोस कदम उठाने की
गांव में फैली गंदगी को देखते हुए यह साफ है कि प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल की जरूरत है। यदि जल्द नालियों की सफाई नहीं हुई, तो गांव में महामारी फैलने का खतरा और बढ़ सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में विशेष अभियान चलाकर नालियों की सफाई कराई जाए, ताकि लोग साफ और सुरक्षित वातावरण में रह सकें।
क्या कहते है ग्रामीण—–
बरसन मरांडी ग्रामीण बरसन मरांडी ने कहा कि “गांव के प्रवेश द्वार के सामने ही नालियों से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। साफ-सफाई नहीं होने से बीमारी का खतरा बना रहता है।”
सुचान बास्की ग्रामीण सुचान बास्की ने बताया कि “गांव की नालियों की सफाई वर्षों से नहीं हुई है। चारों ओर गंदगी है, जिससे महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है।”
बसंती देवी— बसंती देवी ने कहा कि “गांव के दोनों ओर नालियां पूरी तरह जाम हैं। समय पर सफाई हो तो गांव साफ-सुथरा रह सकता है और लोग बीमार नहीं होंगे।”
क्या कहते पंचायत के मुखिया—:
मुखिया राखी हांसदा ने बताया कि “पंचायत स्तर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जो काम पंचायत स्तर से संभव नहीं है, उसे प्रखंड और जिला प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जल्द समाधान हो।”