भौगोलिक शोध के कुछ आयाम विषय पर व्याख्यान का आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में चांसलर्स लेक्चर सीरीज के तहत भौगोलिक शोध के कुछ आयाम विषय पर व्याख्यान का आयोजन 17-5-2025 को किया गया। बतौर मुख्य वक्ता रांची विश्वविद्यालय, रांची के विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राम कुमार तिवारी ने व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. सरोज कुमार सिंह के स्वागत अभिभाषण एवं विषय प्रवेश से हुआ। व्याख्यान के दौरान डॉ. तिवारी ने शोध पर चर्चा करते हुए शोध के विभिन्न आयामों खासकर आंकड़ा संग्रहण, आंकड़ों का विश्लेषण एवं निष्कर्ष के विभिन्न विधियों पर प्रकाश डाला और बताया कि आँकड़ा शोध की कुञ्जी है। उन्होंने अपना लंबा शैक्षणिक पठन-पाठन के अनुभवों को साझा करते हुए भूगोल के विभिन्न शाखाओं जैसे- जनसंख्या भूगोल, कृषि भूगोल, भूगोल के बदलती प्रवृत्ति एवं भारत में भूगोल की स्थिति पर चर्चा किया। मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कमला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश महतो, पूर्व डी.आर.सी. सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में शोधार्थियों के साथ-साथ पी.जी.सेमेस्टर 4 एवं 2 के विद्यार्थी भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी परीक्षित कुमार, शोधार्थी जितेन्दर राणा ने डा राम कुमार तिवारी का विस्तृत जीवनवृत्त पढ़ा एवं कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी चित्रदयाल महतो द्वारा किया गया। व्याख्यान का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Comment