संवाददाता, पाकुड़ | संथाल हूल एक्सप्रेस
उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों के साथ मनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 22 मई तक 60% पीट डिगिंग कार्य पूर्ण करने और मस्टर रोल निर्गत कर योजना को प्रारंभ करने का निर्देश दिया। 2, 4, 5 और 10 एकड़ की योजनाओं की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराने का भी आदेश दिया गया।
अबुआ आवास योजना के लाभुकों का खाता व प्लॉट संग्रह कर MIS में वर्क कोड जेनरेट करने हेतु टीम गठन का निर्देश दिया गया। साथ ही मानव दिवस सृजन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति में मस्टर रोल शून्य नहीं रहने की सख्त हिदायत दी गई।
मनरेगा कार्य में जेसीबी मशीन के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं, सभी लंबित योजनाओं को 22 मई तक 97% तक MIS में बंद करने का निर्देश भी दिया गया।
15वें वित्त आयोग के तहत पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों को अवशेष राशि का 50% खर्च 20 मई तक करने को कहा गया। हैंडवॉश यूनिट, सेग्रीगेशन बिन और भस्मक का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।