टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु पाकुड़िया में सहिया को दिया प्रशिक्षण

संवाददाता, पाकुड़िया | संथाल हूल एक्सप्रेस

पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर सहिया साथी एवं बीटीटी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने किया।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी से मुक्त करना है। इस दिशा में नियमित जांच शिविर लगाए जा रहे हैं और इलाज की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध है। डॉ. भगत ने लोगों से अपील की कि टीबी के लक्षण दिखने पर बिना घबराए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें और नि:शुल्क जांच व उपचार कराएं।

प्रशिक्षण के दौरान टीबी की पहचान, रोकथाम और इलाज की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर डॉ. अब्दुल हक मंजर, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रभात दास, केटीएस संजय मुर्मू और एसटीएस विनोद टुडू भी उपस्थित थे।

Leave a Comment