भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा लेम्पस गोदाम निर्माण, घटिया सामग्री से बन रही इमारत

संवाददाता : महेशपुर

महेशपुर प्रखंड के भेटाटोला पंचायत अंतर्गत सालदाहा गांव में निर्माणाधीन लेम्पस गोदाम में भारी अनियमितताओं की बात सामने आई है। ग्रामीणों और लेम्पस पदाधिकारियों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, गोदाम निर्माण में उपयोग की जा रही सीमेंट की मात्रा निर्धारित मानक से काफी कम है, वहीं सरिया की गुणवत्ता भी बेहद खराब बताई जा रही है। सबसे गंभीर बात यह है कि गोदाम के पिलरों में बिना रिंग बांधे ही ढलाई कर दी गई है, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। ग्रामीणों को आशंका है कि यह भवन कुछ ही वर्षों में जर्जर हो सकता है।

लेम्पस के अध्यक्ष रमेश मरांडी और सचिव ने बताया कि इस निर्माण कार्य का टेंडर रांची के गुप्ता कंस्ट्रक्शन को मिला है और कार्यस्थल पर संवेदक के मुंशी के देखरेख में काम हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नींव में बेंड ढलाई नहीं की गई है और पूरे निर्माण कार्य में तकनीकी मापदंडों की अनदेखी की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पूरा मामला भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है, जिसमें सरकारी धन की लूट की योजना बनती दिख रही है। लेम्पस अध्यक्ष और स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की है।

जांच की मांग
ग्रामीणों और पदाधिकारियों की मांग है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच की जाए ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके और सरकारी निधि का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके।

Leave a Comment