संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : हौसले अगर बुलंद हो तो किसी भी मंजिल को पाना मुश्किल नही होता है। इस कहावत को सही चरितार्थ कर दिखलाई है हजारीबाग जिला के दारु प्रखंड में स्थित दारु बक्शीडीह निवासी गौतम वर्मा की बड़ी सुपुत्री अनुष्का वर्मा को इंटर कॉमर्स मे जिला कि दूसरी टॉपर छात्रा बनी है। और यह एक छोटे से गांव में पढ़ाई कर के टॉप की है इन्होंने या साबित कर दिया कि शिक्षा कहीं भी रहकर हासिल किया जा सकता है। दारु निवासी अनुष्का वर्मा ने। अनुष्का ने बारहीं की परीक्षा के कॉमर्स मे 95 प्रतिशत अंक लाकर पूरे हज़ारीबाग जिला मे दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस बारे मे छात्रा के पिता गौतम वर्मा जो पेशे से एक शिक्षक है जो खुद जामताड़ा मे सरकारी विद्यालय के शिक्षक है ने बताया कि वह शुरु से ही पढ़ाई मे काफी मेधावी रही उसकी प्रारंभिक पढ़ाई पहली से दसवीं तक केंद्रीय विद्यालय मेरु मे हुई जहाँ वह हमेशा टॉप करती रही। मैट्रिक कि परीक्षा के बाद उसने संत स्टीफन +2 स्कूल हज़ारीबाग मे अपना नामांकन करवाई। इस विद्यालय के प्रिंसपल और सभी शिक्षकों का उसकी पढ़ाई मे विशेष योगदान रहा। मनीष सिंहा सर का उसके परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने मे काफी योगदान रहा और उनके दिशा निर्देश मे ही उसे इतनी बड़ी सफलता अर्जित करने मे मदद मिली। अनुष्का वर्मा का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है जिसके लिए उसे उसके घर परिवार से भरपूर सहयोग मिल रही है। अनुष्का दो बहन और एक भाई मे सबसे बड़ी है, उसकी माँ एक सफल गृहणी है और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने मे उनका भरपुर योगदान रहा है । जिला की दूसरी टॉपर बनने पर उसके घर परिवार और पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है। प्रखंड के जनप्रधिनिधि ग्रामीणों ने बिटिया की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।