साहिबगंज। योगमय झारखंड कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को स्थानीय सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में कक्षा 6 से 8 व 9 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में हबीबा खातून प्रथम, राजनंदिनी कुमारी द्वितीय और फूलन कुमारी तृतीय हुई। वहीं कक्षा 9 से 10 वर्ग के बालिका में खुशबू कुमारी प्रथम, अनुराधा कुमारी द्वितीय और सोनाली मरांडी तृतीय हुई। जबकि बालक वर्ग में बीरेंद्र कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय और पिंटू कुमार तृतीय हुए। सभी विजेताओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुरस्कृत किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्गानंद झा, प्रभारी प्राचार्य शबनम तबस्सुम, योग शिक्षक बमबम कुमार, नवनीत कुमार, प्रियंका जोशी, दीपक कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।