नवरतन कुमार ने 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब किया अपने नाम
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिले के दारू प्रखंड में स्थित आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिपचो के छात्र छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। सपने ऊंचे हों और इरादे मजबूत, तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं होता। सीमित संसाधनों में भी अगर मेहनत और समर्पण का दीप जलाया जाए, तो सबसे बड़ी मंजिल भी हासिल की जा सकती है। ऐसा ही कर दिखाया है। हजारीबाग जिला के दारु प्रखंड में स्थापित आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिपचो के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि सफलता संसाधनों की मोहताज नहीं होती। सभी विद्यार्थी गांव से आते हैं। झारखंड के हजारीबाग जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले नवरतन कुमार ने मेहनत और लगन की मिसाल पेश करते हुए सीबीएसई 2025 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिपचो, दारू के छात्र नवरतन कुमार ने 90.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। रिशु राज ने 89.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। स्वेता कुमारी और साधना कुमारी ने 88.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यार्थियों ने अच्छा प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 1, 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 10, 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 14, 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 22, 50 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 15, 33 से 50 प्रतिशत के बीच अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 8 है। आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिपचो के इन छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, पिपचो के विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र वासियों में हर्ष व्यक्त किया है इधर सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर आईएमएस एमएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाचार्य किंग्सले ने छात्र छात्राओं को बधाई दी है व शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस परिणाम का श्रेय छात्र छात्राओं के कड़ी मेहनत व शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन को जाता है। जिन्होंने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन का मूल मंत्र दिया व उन्हें प्रेरित किया। बच्चे कड़ी मेहनत कर परिणाम की चिंता किए बगैर योजनाबद्ध तरीके से नियमित शिक्षा पर प्रतिबद्ध हो बेहतर परिणाम के साथ सफल हुए हैं। मुझे उम्मीद है आगे भी विद्यालय प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर मिसाल कायम करेगा। इस मौके पर शिक्षक मिस थेनमोझी (अंग्रेजी शिक्षिका), नीलम कुमारी (हिंदी शिक्षिका), रंजीत (गणित शिक्षक), सनित कुमार (विज्ञान शिक्षक), जोएल स्टीफन (आईटी शिक्षक) सहित स्कूल प्रबंधन के शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके शिक्षा के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की है।