एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिले के बरही थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा NH-31 पर स्थित जवाहर घाटी में हुआ, जहां एक बोलेरो (नंबर 24 बीएच 7398) अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तिलैया डैम में जा गिरी। घटना सुबह करीब 4:30 बजे की है। बोलेरो में कुल चार लोग सवार थे। हादसे के बाद दो लोग किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दो लोग वाहन में ही फंसे रह गए। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से बोलेरो को डैम से बाहर निकाला गया। साथ ही झुमरी तिलैया के रहने वाले फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार का शव भी बरामद किया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही है।