महेशपुर विधायक ने महेशपुर व पाकुड़िया में अलग अलग पुल का किया उद्घाटन, ग्रामीणों को मिली नई सुविधा

महेशपुर/ पाकुड़िया संवाददाता
महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री स्टीफन मरांडी ने बुधवार को प्रखंड महेशपुर के घाटचोरा से चंडालमारा के बीच बॉसलोई नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन किया। इस पुल का निर्माण पहले क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर किया गया है। उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि पुल जनता के लिए जीवन रेखा के समान है और यह विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण से न केवल आवागमन की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास के नए मार्ग भी खुलेंगे।

इस मौके पर एसडीपीओ विजय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद, केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम और कई अन्य पंचायत के पदाधिकारी एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पाकुड़िया में सीएम ग्रामसेतू पुल का विधायक ने किया उद्घाटन—
वहीं, पाकुड़िया प्रखंड के बालीडीह से खजूरडंगाल को जोड़ने वाली मातकोम घाट नाला पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनाए गए पुल का भी उद्घाटन विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने किया। इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने में मदद मिलेगी। विधायक ने कहा कि यह पुल यहां के लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग थी, जो अब पूरी हो गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी विधायक के कार्यों की सराहना की।

Leave a Comment