पाकुड़ सदर अस्पताल में सामने आया नया फ्रॉड मामला, कॉल फोर्ड कर प्रशव माता से रहे हैं ठगी

संथाल हूल एक्सप्रेस ब्यूरो, पाकुड़

पाकुड़: पाकुड़ सदर अस्पताल में इन दिनों एक नया ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें नवजात बालिकाओं के परिजनों को निशाना बनाया जा रहा है। यह फ्रॉड मामला कॉल करके ठगी करने से जुड़ा है, जो अस्पताल से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं का दुरुपयोग कर अंजाम दिया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?—–
जानकारी के अनुसार, जब सदर अस्पताल में किसी महिला की डिलीवरी होती है और बेटी का जन्म होता है, तो उस समय परिजनों से उनका मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियां रजिस्टर में दर्ज की जाती हैं। इन जानकारियों का फायदा उठाकर एक गिरोह सक्रिय हो गया है जो खुद को आंगनबाड़ी या सरकारी योजना से जुड़ा हुआ बताकर परिजनों को फोन करता है।

ऐसे करते हैं ठगी:—-
फोन करने वाला व्यक्ति खुद को ‘संदीप शर्मा’ बताता है और कहता है कि सरकार की ओर से बच्ची के जन्म पर 1500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। वह यह भी कहता है कि पैसा खाते में भेजा जाएगा, इसके लिए मोबाइल पर भेजे गए एक लिंक या मैसेज को टच करना होगा।

जैसे ही लोग लिंक या मैसेज को क्लिक करते हैं, वह फोनपे/गूगल पे बैलेंस चेक करवाने के बहाने उनसे यूपीआई पीन मांगता है। कई लोग झांसे में आकर PIN दे देते हैं, जिसके बाद उनके खाते से पैसे कट जाते हैं। जब वे विरोध करते हैं या सवाल पूछते हैं, तो कॉल काट दी जाती है।

लोगों में बढ़ रहा है डर और आक्रोश:—-
इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब तक कई लोग इसकी शिकार हो चुके हैं। अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि वे इस पर तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को पकड़ें।

पुलिस व प्रशासन से अपील:
संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़ की टीम जिला प्रशासन व साइबर थाना से आग्रह करती है कि इस गंभीर मामले की जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि अस्पताल से मोबाइल नंबर कैसे लीक हो रहे हैं। साथ ही आम जनता को भी जागरूक किया जाए कि वे किसी भी अजनबी कॉल पर अपने बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

क्या कहते है कर्मी—- सूत्रो से मिली जानकारी के बाद प्राप्त नंबर 9038096542 पर फोन करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम संदीप बताया, उन्होने अपना नाम संदीप स्वीकार कि पुनः पूछने पर कहा कि प्रशव माता को 1500 दिलाते है तो उन्होने जवाब दिया कि हां फिर रूपये फ्राड की बात कहने पर फोन काट दिये।

Leave a Comment