संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत चोपदार बलिया पंचायत के खरांटी की मुख्य सड़क कई महीनों से काली मंदिर से लेकर गोसाई बलिया कुलदीप वर्मा के घर तक की सड़क की स्थिति बद से बदतर हो जाने के कारण हल्की बारिश में भी सड़क तालाब का रूप ले रहा है। नाली के पानी का निकासी नहीं होने के कारण नाली का पानी रोड में ही बहने लगा है। राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की आवागमन से गंदा पानी राहगीरों के कपड़े पर पड़ रहा है। जिसके कारण वाहन चालक और राहगीर के बीच तो तू तू मैं मैं की स्थिति बन जा रही है। यह सड़क लगभग 25 वर्ष पहले निर्माण कराया गया था। स्थिति को देखते हुए परेशान ग्रामीणों ने सरकार से सड़क एवं नाली निर्माण कराने की मांग की है। मांग करने वाले में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार पुरी, खरांटी निवासी विनय कुमार साव, गुरु दयाल प्रजापति, बिरेंद्र कुमार, रामेश्वर प्रजापति, दयानंद साहू, शिवदयाल साहू, दीपक प्रजापति, मिथिलेश प्रजापति प्रकाश प्रजापति, बबलू प्रजापति, कुलदीप वर्मा शंकर विश्वकर्मा, वाल्मीकि साव यदि अन्य दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।