भाई की हत्या के आरोपी को भेजा जेल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

शिकारीपड़ा : थाना क्षेत्र के देवदहा से बड़े भाई की हत्या आरोपी इमामुद्दीन मियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल दुमका भेज दिया। देवदहा के मृतक शामा मियां की पत्नी आफरीन बीबी ने अपने पति की हत्या करने के आरोप में इमामुद्दीन मियां मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। शिकारी पड़ा थाना में कांड संख्या 52/25 में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Comment