पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंदना योजना के तहत शुक्रवार को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची 115 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
चिकित्सक डॉ. प्रीतम कुमारी एवं स्वास्थ्य टीम ने महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, एलब्यूमिन आदि की जांच कर आवश्यक दवाएं व परामर्श दिया। चिकित्सक ने सभी को सरकारी अस्पताल में संस्थागत प्रसव कराने की सलाह दी। मौके पर संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी उपस्थित थीं।