हाथकाठी गांव में अबुआ आवास निर्माण को लेकर बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) टुडु दिलीप शुक्रवार को हाथकाठी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों से मुलाकात की। इस दौरान बीडीओ ने आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को कड़ी चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अंतर्गत कई लाभुकों ने योजना की किश्त प्राप्त कर ली है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो संबंधित लाभुकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर उपस्थित बीपीओ ट्विंकल चौधरी एवं रवि रंजन ने भी लाभुकों को योजना से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और समय पर कार्य पूर्ण करने की अपील की।

बीडीओ ने ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ सही समय पर लेने और सरकारी संसाधनों का सही उपयोग करने की भी अपील की।

Leave a Comment