मईया सम्मान योजना के लाभुको का लगेगा पंचायत स्तरीय आधार सीडिंग शिविर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

टाटीझरिया : मईया सम्मान योजना महिला लाभुको के लिए टाटीझरिया प्रखंड के खैरा पंचायत में 14 मई, झरपो पंचायत में 21 मई, टाटीझरिया में 13 मई, बेडम में 15 मई, भराजो 16 मई, डूमर में 20, धरमपुर में 19 मई, डहरभंगा पंचायत में 17 मई 2025 आठों पंचायत में निर्धारित तिथि एवं समयानुसार पंचायत भवन में कैंप लगाया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ओर से ज्ञापांक संख्या – 632 और मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के निर्देशानुसार लगाया जाना है। जहां जिला में प्राप्त सूची के अनुसार लाभुको के बैंक खाते में आधार लिंक सीडिंग ई -केवाइसी करवाएं जाने को लेकर पंचायत स्तरीय शिविर लगाया जाएगा। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के ओर से कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर झरपो, भराजो, खैरा पंचायत से पंचायत सचिव अर्जुन प्रसाद, बेडम, धरमपुर पंचायत से संजय कुमार, टाटीझरिया पंचायत में अनीता कुमारी, डहरभंगा, डूमर पंचायत में मोइनुद्दीन चिश्ती को दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Comment