गांव से शहर तक का सफर तय कर शिक्षक पुत्र बना जीएसटी इंस्पेक्टर

चतरा /पाकुड़ संवाददाता

कहते हैं “होनहार बिरवान के होत चिकने पात”, यह कहावत सटीक बैठती है बादल कुमार दास के जीवन में । जी हां हम बात कर रहे है चतरा जिले के प्रखंड मयूरहण्ड प्रखंड के नरचाही पंचायत के कदगवां खुर्द निवासी एक शिक्षक पुत्र बादल कुमार दास की जिसमें अपनी कठोर मेहनत और माता पिता के आदेश का पालन करते हुए एसएससी सीजीएल में क्वालीफाय होकर जीएसटी इम्पैक्टर पद के लिए सफलता पाई है । गांव से निकल कर शहर तक सफर तय करने वाले इस होनहार बालक बादल कुमार दास ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमगाॅवा खुर्द से किया वही उच्च माध्यमिक शिक्षा शिक्षा इंटर साइंस महाविद्यालय हजारीबाग और स्नातक उन्होने संत कोलंम्बा महाविद्यालय हजारीबाग से किया । इनके पिता दिलीप रविदास पाकुड़ जिले के महेशपुर अंचल अंतर्गत राजपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक है । माता गृहणी ऊमाॅ देवी है , ,होनबार बालक ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिग टीचर और पिता का मार्गदर्शन को बताया । उन्होने अन्य युवा को संदेश देते हुए कहा कि अगर लक्ष्य और लगन से आप 8 घंटे ही पढ़ाई करते है तो जरूर सफलता मिलेगी
उधर बादल कुमार दास का चयन जीएसटी इम्पैक्टर के पद पर होने से पुरा परिवार व स्वजनों मे हर्ष का माहोल है वही स्थानिय शिक्षक मनोज कुमार दास, बादल के दादा गोवर्धन रविदास , चाचा बहादुर रविदास समेत कई लोग परिजन ने सफल छात्र व छात्र पिता को शुभकामनाए दी है ।

Leave a Comment