अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पाकुड़ इकाई ने भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष और गर्व के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ता हाटपाड़ा चौक पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने जोरदार आतिशबाजी की और ‘भारतीय सेना ज़िंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे गगनभेदी नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की अगुवाई नगर मंत्री हर्ष भगत ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। यह सफलता सिर्फ एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि भारतवासियों के आत्मगौरव का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा, “विद्यार्थी परिषद राष्ट्रभक्ति, समाजसेवा और युवाओं में जागरूकता लाने के लिए हमेशा तत्पर रही है और हम इस प्रकार के राष्ट्रहित के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।”
इस कार्यक्रम में परिषद के जिला सोशल मीडिया संयोजक तन्मय पोद्दार, नगर एस एफ डी संयोजक अनिकेत, खेल प्रमुख अनुराग गोस्वामी, प्रेम प्रताप सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।