पाकुड़ में झामुमो की बैठक संपन्न, 9 मई को सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा विशाल धरना प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता, पाकुड़ नगर।

झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम की अध्यक्षता में बुधवार को धनुषपुजा स्थित जिला झामुमो कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 9 मई को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिना सरना/आदिवासी धर्म कोड लागू किए जातिगत जनगणना करवाना आदिवासियों के साथ अन्याय है। झारखंड विधानसभा से पारित विधेयक को केंद्र ने अब तक मंजूरी नहीं दी, जो भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली और हरिवंश चौबे ने कहा कि झामुमो आदिवासियों के हक के लिए सड़कों पर उतरेगा और जब तक धर्म कोड की मांग पूरी नहीं होती, तब तक राज्य में जातिगत जनगणना नहीं होने दी जाएगी।

जिला सचिव माईकल मुर्मू ने कहा कि झामुमो पूरे राज्य में इस अन्याय के खिलाफ सशक्त आवाज उठाएगा। बैठक में कई केंद्रीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आगामी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए व्यापक भागीदारी की अपील की।

Leave a Comment

और पढ़ें