प्रखंड के 26 चौकीदार/दिगवार प्रतिभागी हुए सफल

विभिन्न वीटो में हुए प्रतिनियुक्त

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : झारखंड सरकार द्वारा चौकीदार की नियुक्ति के बाद बड़कागांव प्रखंड में कुल 26 चौकीदार एवं दिगवार सफल हुए। सभी सफल उम्मीदवारों को बड़कागांव अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा अलग-अलग बीटों में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसमें 4 चौकीदारों को अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किए गए हैं जबकि 14 चौकीदार को बड़कागांव थाना में प्रतिनियुक्ति किया गया है। थाना प्रभारी नेमधारी रजक के माध्यम से बड़कागांव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में 12 एवं 2 इंस्पेक्टर कार्यालय प्रतिनियुक्त किए गए। जबकि 8 दिगवार को जिला में प्रतिनियुक्ति किया गया हैं। थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा, शांति के लिए चौकीदारों को नियुक्त किया गया है। अब ग्रामीणों को चौकीदारों के माध्यम से थाना तक अपराधिक मामले को पहुंचाने में आसानी होगी।क्योंकि चौकीदार ग्रामीण क्षेत्र एवं थाना के लिए सेतु की तरह काम करते हैं। एवं चार चौकीदार अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है। ज्ञात हो कि पूरे जिले में 182 चौकीदार एवं दिगवार सफल हुए जिसमें 26 उम्मीदवार बड़कागांव प्रखंड से सफल रहे।

Leave a Comment