उच्चाधिकारियों तथा सरकार को जन प्रतिवेदन देकर करेंगे शिकायत
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गिरिडीह : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने आज बेंगाबाद बाजार का दौरा कर वहां कल से चल रही अतिक्रमण के नाम प्रशासनिक कार्रवाई में कई गरीब फुटपाथी दुकानदारों को बिना पर्याप्त मौका दिए उजाड़ कर उनकी जीविका को नष्ट करने, कथित रूप से कई दुकानदारों पर बिना नोटिस कार्रवाई करने, एकाध के ऊपर नोटिस पर अमल के बावजूद कार्रवाई कर देने तो एक की रैयती जमीन पर भी अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने जैसे कई मामलों का संज्ञान लिया। टीम की अगुवाई कर रहे बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि, अतिक्रमण हटना चाहिए लेकिन प्रशासन को मानवीय संवेदनाओं का भी पालन करते हुए पूरी एक प्रक्रिया के तहत! सिर्फ दिखाने के लिए प्रक्रिया कर इस तरह से गरीबों के रोजगार को उजाड़ना ठीक नहीं है। कहा कि, कई गरीब ऐसे हैं जिनके लिए सड़क पर रोजगार करना मजबूरी है। प्रशासन ने उन्हें हटाने से पहले कितना समय दिया या फिर उनके लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था क्यों नहीं की.?, उन्होंने कहा कि, कई लोग बता रहे हैं कि उन्हें कोई नोटिस ही नहीं मिली और अचानक से माइक से अनाउंसमेंट कर यह कार्रवाई की गई है। अंचल कार्यालय द्वारा एक व्यक्ति को दी गई नोटिस में 1 फीट एस्बेस्टस हटाने को कहा गया, जिसे उसने बीती रात हटा भी दिया था। लेकिन नोटिस में ही त्रुटि बताकर उसपर भी कार्रवाई कर दी गई। एक रैयती जमीन पर भी कार्रवाई का आरोप लगाया गया है। इस तरह के मामलों से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से जिन गरीबों का रोजगार अचानक से छिन गया है, उनके लिए मुआवजा व रोजगार के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की मांग की। बिना नोटिस या रैयती जमीन पर निर्माण अगर तोड़ा गया है, तो उन्हें भी मुआवजा मिलना चाहिए। इस पर उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक एक जन प्रतिवेदन तैयार कर उच्च अधिकारियों को देगी। इस अवसर पर पार्टी नेता राजेंद्र मंडल, शिवनंदन यादव, शंभू तुरी सहित स्थानीय प्रवीण राम, छोटू राम, रंजीत राम, सुजीत कुमार बरबिगहिया, अरुण गुप्ता, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, लक्ष्मी राम, सुमन गुप्ता, उज्ज्वल राम, वकील राम, राहुल गुप्ता, भुनेश्वर मंडल सहित अन्य थे।