9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में हो रही है गंगा आरती

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के बादम पंचवाहिनी मंदिर के पास महा शतचंडी महायज्ञ किया जा रहा है। जिसमें आसपास गांव के हजारों लोग यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं और रोज शाम को गंगा आरती एवं रात को प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को वेदी पूजन के पश्चात बनारस से आए ब्राह्मण के द्वारा देर शाम महाआरती सह गंगा आरती की गई जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। 6 मई मंगलवार वेदीपूजन, तृतीयावृति हवन, अपराह्न भगवान का नगर भ्रमण, संध्या को महाआरती सह गंगा आरती। दूसरे दिन 7 मई को चतुर्थावृति हवन, पूर्णाहुति, महाआरती, कन्यापूजन, ब्राह्मण भोजन, आचार्यादि ब्राह्मणों की विदाई के साथ यज्ञ का समापन एवं रात्रि में जीवंत झांकी के साथ भव्य भक्ति जागरण किया जाएगा। यह वर्ष बादम वासियों के लिए यादगार वर्ष बन गया है। बादम गांव के 21 अलग-अलग जातियों के समाज के लोग ने एक जूटता दिखला कर यज्ञ में अपनी योगदान दे रहे हैं। गांव में पहली बार यज्ञ होने की बात बताई जा रही है। इतना ही नहीं यज्ञ को लेकर हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के बीच सौहार्द भी देखी जा रही है, जहां मांस मदिरा पूर्ण रूप से बंद है। यज्ञ में महायज्ञ समिति समस्त बादम ग्रामवासी एवं दांगी ड्रामेटिक क्लब बादम अध्यक्ष अभय कुमार, सचिव संतोष कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष रवि कुमार दांगी, संतोष मेहता, उपसचिव जयप्रकाश राम, जुगेश्वर महतो, उपकोषाध्यक्ष कैलाश कुमार, कालीचरण कुमार, ग्राम अध्यक्ष भुदेव महतो, उमाशंकर साव के अलावा अन्य दर्जनों लोग सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Comment