लिट्टीपाड़ा में आदिवासियों का पारंपरिक पत्ता मेला संपन्न, महादेव की पूजा के साथ हुआ आयोजन

संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा।

लिट्टीपाड़ा के लेटबाड़ी में आदिवासियों का पारंपरिक पत्ता मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदि देव महादेव की पूजा के साथ रोमांचक तरीके से भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। मेला एक सप्ताह तक चला, जिसमें आदिवासी संस्कृति और परंपराओं का सुंदर प्रदर्शन हुआ।

मेला के अंत में भगत परिवार के सदस्य लकड़ी के ऊंचे लाठ पर घूमकर महादेव की पूजा करते हुए फूल और प्रसाद से आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस रोमांचक करतब का नजारा देखने के लिए हजारों लोग जुटे। परिवार की महिलाएं सिर पर कलश लेकर महादेव का ध्यान करती हैं।

ग्राम प्रधान पगान हेंब्रम ने कहा कि यह मेला दशकों से चलता आ रहा है और भविष्य में भी चलता रहेगा। मेला ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से सफल हो पाया। इस दौरान रंगारंग आदिवासी दिनाजपुर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसे लोगों ने बड़े उत्साह के साथ देखा।

Leave a Comment