गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर जर्जर ओवर ब्रिज बना खतरे का संकेत

नए डबल लेन पुल की मांग तेज

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : गिरिडीह कोलियरी के लिए अंग्रेजों के समय में बिछाई गई रेल लाइन के ऊपर स्थित गिरिडीह-टुंडी मार्ग का ओवर ब्रिज अब सिंगल लेन और जर्जर स्थिति में होने के कारण खतरे का केंद्र बन गया है। यह पुल शहर के औद्योगिक क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है, जिससे भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के चलते इसके धंसने की आशंका बढ़ गई है। पुल के दोनों ओर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों ने रेल प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द एक डबल लेन का नया पुल बनवाया जाए, जिससे आवागमन सुगम हो और भविष्य में किसी दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके।

Leave a Comment