रांची: जमीअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव 2025 के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू

रांची के अंजुमन इस्लामिया कॉन्फ्रेंस हॉल (मुसाफिरखाना) में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी चुनाव – 2025 के संदर्भ में चुनाव संयोजक कमिटी व जमीअतुल मोमेनीन चौरासी झारखंड के जिम्मेदारों की संयुक्त उपस्थिति में फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई। इस सूची के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 145 मोमिन पंचायतों और अंजुमनों से 725 लोगों को सदस्य (वोटर) के रूप में मान्यता दी गई है।
वोटर लिस्ट जारी होने के बाद, नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत की गई। विशेष रूप से, शहरी क्षेत्र से अब तक दो उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फॉर्म प्राप्त किया है। चुनाव के लिए नॉमिनेशन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 रात 8:00 बजे निर्धारित की गई है। मुख्य चुनाव संयोजक श्री जुनैद आलम ने सभी मोमिन पंचायतों और अंजुमनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक काबिल लोगों को उम्मीदवार बनाएं और नॉमिनेशन करवाएं।
इस कार्यक्रम में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव संयोजक कमिटी के सदस्य जैसे जुनैद आलम, मो० नौशाद, जमील अख्तर, अकिल अख्तर, और अन्य जिम्मेदार लोग शामिल हुए। इनमें इजहार अंसारी, शमीम अंसारी, मोजम्मिल, नूर आलम, नुरुल होदा, मो० अतीक, मो० सरताब, मो० जावेद, मो० लतीफ, अरशद जिया और नशर इमाम भी शामिल थे।

इस दौरान, चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया। मोमिन समुदाय से अपील की गई कि वे इस चुनाव में सक्रिय हिस्सा लें और योग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ाएं।

Leave a Comment