झारखंड पुलिस की एंटी टेरेरिज्म स्क्वॉड (ए.टी.एस.) ने आज धनबाद जिला में एक सफल छापामारी के दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उन सूचनाओं के आधार पर की गई, जिसमें यह बताया गया था कि Hizb ut-Tahrir (HuT), Al-Qaeda in Indian Subcontinent (AQIS), और ISIS जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोग युवकों को गुमराह कर रहे हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलग्न हैं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निम्नलिखित है:
- गुलफाम हसन (उम्र: 21 वर्ष, पैता- फैयाज हुसैन, अलीनगर, थाना बैंकमोड़)
- आयान जावेद (उम्र: 21 वर्ष, पैता- जावेद आलम, अमन सोसाइटी, थाना भूली)
- मो. शहजाद आलम (उम्र: 20 वर्ष, पैता- मो. मिनहाज आलम, अमन सोसाइटी)
- शबनम प्रवीण (उम्र: 20 वर्ष, पति- आयान जावेद, शमशेर नगर)
इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 12 कारतूस, कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे मोबाइल फोन और लेपटॉप के साथ ही प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज तथा पुस्तकें बरामद की हैं।
ए.टी.एस. द्वारा इस मामले में एक आपराधिक काण्ड दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की ओर से लगातार प्रयासों का एक हिस्सा है, ताकि राज्य में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।
गौरतलब है कि Hizb ut-Tahrir (HuT) को भारत सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को विधि-विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण (UAPA) अधिनियम-1967 के तहत प्रतिबंधित किया गया था। इस संगठन के प्रतिबंधित होने के बाद यह देश में पहला आपराधिक मामला सामने आया है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए धर्मार्थ गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण दिशा में कदम उठा रहा है।
धनबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करें, ताकि राज्य में सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।