संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:विश्व बौध्दिक संपदा दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी रांची में समाज के जरूरतमंदों लोगों के लिए लालपुर स्थित कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेत्र और दन्त रोग के लिये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें आए 38, नेत्र/आँख रोग मरीज और 24, दन्त रोग मरीज को विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा जांच की गई। दन्त विशेषज्ञ डॉ. अनामिका कुमारी, बी.डी.एस (डेंटल सर्जन) तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूही, एम्.डी, डी.एन.बी (नेत्र विज्ञानं) के द्वारा जांच परीक्षण के उपरांत उन्हे उचित परामर्श दिए। मरीजों की ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर का भी जाँच हुआ। जांच के दौरान 60 मरीजों को निःशुल्क दवा भी दिया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री देबाशीष राय के साथ सदस्य रथिन रॉय, ज्योतिष सिंह, अमरेश झा, देवाशीष मुखर्जी, जीत बनर्जी, अमित कुमार, शैलेश विश्वास, लिटन डे, स्मृति चक्रवर्ती, प्रज्ञा सिंह, ललिता मुखर्जी भी मौजूद थे।