संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : मिहिजाम भाजपा कार्यकर्ता अजीत पासवान के घर जाकर विगत दिनों उनके बड़े भाई सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल सुनील पासवान की हत्या पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने परिवार जनों को ढाढस बंधाया एवं दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक से बात कर हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की और परिवार को उचित संरक्षण देने की अपील की। जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता अजित पासवान के बड़े भाई सुनील पासवान जो कि वर्तमान में झारखण्ड के बोकारो में सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे, विगत 19 अप्रेल को कुछ दिनों के छुट्टी पर वें अपने आवास जामताड़ा जिले के मिहिजाम आये हुए थे और पुनः 24 अप्रेल को वें अपना कर्तव्य निभानें बोकारो जाने वाले थे, लेकिन ठीक उससे 1 दिन पहले यानि 23 अप्रैल की रात्रि अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर सुन कर पुरे नगरवासी के बीच शोक की लहर दौड़ गई तथा पुरे शहर में मातम पसर गया, 24 अप्रेल को उन्हें पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा पूरे मिहिजाम नगर वासियों के तरफ से श्रद्धांजलि दी एवं उसके पश्चात वें पंचतत्व में विलीन हो गए। आज पीड़ित परिवार के घर जाकर परिवार जनों को ढाढस बंधाया। 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बंगाल तथा झारखंड पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है जिसके कारण पीड़ित परिवार में डर का माहौल बना हुआ है। जामताड़ा पुलिस अधीक्षक से बात करके हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी तथा परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। साथ में मिहिजाम नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, ज़िला सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।