पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर निकाला कैंडल मार्च, जताई गहरी शोक संवेदना

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़/महेशपुर।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने गहरा दुख प्रकट किया है। बुधवार की संध्या अंबेडकर चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘कश्मीर हो या कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी’, ‘आतंकवाद होश में आओ’, ‘पाकिस्तान हाय-हाय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते हुए इस बर्बर कृत्य के खिलाफ रोष जताया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंगलवार की रात आतंकियों ने ‘धर्म’ पूछकर 28 निर्दोष पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी, जो मानवता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन इस हमले की शुरुआत ही धर्म पूछने से हुई। यह हमला केवल पीड़ित परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे देश की क्षति है।

इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कार्यक्रम में राहुल मिश्रा, गुंजन तिवारी, पुलक घोष, मनोज सिंह, राणा सिंह, अमित अग्रवाल, सुखेन घोष, धनंजय साहा, गुनु सिंह, राहुल यादव, अशोक यादव, शुभम भगत, जीत साहा, सन्नी तिवारी, लालू राय, परेश घोष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment