हिरणपुर सीएचसी में आज लगेगा रक्तदान शिविर, तैयारियां पूरी

संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर।

उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हिरणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 24 तारीख को सीएचसी में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा, ताकि जिले के रक्त अधिकोष में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रह सके और जरूरतमंद मरीजों को समय पर निःशुल्क रक्त मिल सके।

शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया गया है। डॉ. सिंह ने लोगों से स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में सहभागी बनने की अपील की है।

Leave a Comment