संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रानीश्वर : झारखंड की बंगला भाषा और संस्कृति रक्षा समिति की ओर से सारायकेला-खरसावां जिले के डिप्टी कमिश्नर रविशंकर शुक्ल को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सम्मानित करेंगे।बंगला भाषा और संस्कृति रक्षा समिति की ओर से उपायुक्त को शुभकामनायें तथा बधाई दी गई। समिति के नव कुमार घोष ने बताया कि उन्होंने संथाल विद्रोह की समापन की मार्मिक इतिहास से जुड़ा मायूराक्षी नदी के आमजोड़ा घाट और दीगुली के संथाल काटा पोखर को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू किया है। उन्होंने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक डॉ. सुभाष मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना भी करवाई है।