टीपीसी के नाम से पोस्टर साटकर मांगी गई दो लाख की लेवी

चाहरदीवारी निर्माण कार्य बंद

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड संसाधन केंद्र के तलसवार संकुल अंतर्गत के प्राथमिक विद्यालय सोहादी में भोला महतो कंस्ट्रक्शन के द्वारा चारदीवारी का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय का चार दिवारी का कार्य कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से करवाया जा रहा है। कॉन्ट्रेक्टर ने बताया कि चार दिवारी का कार्य की लागत लगभग 14 लाख की लागत से कराया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के टीपीसी के नाम से दीवार में पोस्टर चिपकाकर दो लाख की लेवी की मांग की गई है।जिससे ठेकेदार एवं कार्य में लगे मजदूर दहशत में है जिसको लेकर चार दिवारी का कार्य को बंद कर दिया गया। पोस्टर में लिखा हुआ है कि कुआं के पास घड़ा है जिसमें लेवी की दो लाख की राशि रख दे अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। बताया गया कि चारदीवारी की कुछ फीट दीवार सबल के माध्यम से गिरा दिया गया है और एक ड्राम को छेदा कर दिया गया है।

Leave a Comment