पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कनीय अभियंता पर जुर्माना

आठ पंचायतों में हुई मनरेगा से संबंधित योजनाओं की जन सुनवाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : सरैयाहाट के प्रखंड सभागार में बुधवार को आयोजित आठ पंचायतों के मनरेगा से संबंधित योजनाओं की जन सुनवाई हुई। पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और कनीय अभियंता को कार्य मे अनियमितता के कारण जुर्माना लगाया गया। साथ ही जन सुनवाई के दौरान मनरेगा योजनाओं के संचालन करने वाले रोजगार सेवकों के कार्यों की समीक्षा की गई। माथाकेशो पंचायत के रोजगार सेवक तन्मय पाल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बेहतर ढंग से बागवानी और सिंचाई कूप का निर्माण करने वाले दो लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्रमुख ललिता मरांडी ने कहा कि मनरेगा योजना का उद्देश्‍य देश के ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को आजीविका की सुरक्षा को बढावा देना है। इसलिए सभी मनरेगा को उसके उद्देश्य के अनुरूप नियमानुसार कराए। मौके पर ज्यूरी के द्वारा बताया गया कि मनरेगा जन सुनवाई एक ऐसा मंच है जहाँ मनरेगा योजना से संबंधित शिकायतें और सुझाव लिए जाते हैं। इस दौरान रोजगार सेवक जो मनरेगा योजना का संचालन करते हैं उनके कार्यों की भी समीक्षा की जाती हैं। जन सुनवाई के दिन प्रमुख ललिता मरांडी, बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव, बीपीओ, ज्यूरी मेंबर, मनरेगाकर्मी, जन प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment