बिजली पोल से टकरायी प्रखंड नाजीर की कार

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : रामगढ़ गुहियाजोरी मुख्य मार्ग पर जोगिया गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप रामगढ़ प्रखंड कार्यालय मे पदस्थापित नाजिर भूदेव प्रसाद पंडित की कार प्रखंड कार्यालय जाने के दौरान दुर्घटना की शिकार हो गई। हालांकि दुर्घटना में नाजीर भूदेव प्रसाद पंडित बाल बाल बच गए हैं। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक घटना के दौरान प्रखंड नाजीर अपने भूरे रंग के निजी कार जिसका पंजीयन संख्या जेएच 04 एबी 6711 है में अकेले थे। घटना तक़रीबन 11 बजे दिन की है। घटना के बाद प्रखंड नाजिर ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह दुमका से अपना निजी विटारा ब्रेजा वाहन खुद से चलाकर रामगढ़ प्रखंड कार्यालय आ रहे थे। इसी क्रम में रामगढ़ हाई स्कूल से कुछ पहले बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क के बीचों बीच अचानक बकरी दौड़ कर आ गई। बकरी को बचाने के दौरान गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई तथा बिजली के पोल से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन मालिक प्रखंड नाजिर भूदेव प्रसाद पंडित के द्वारा रामगढ़ थाना पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दे दी गई है।दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a Comment