संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : उप विकास आयुक्त-सह-उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, दुमका अभिजीत सिंन्हा के द्वारा दुमका जिला के शहरी क्षेत्र से सटे हुये पंचायत दुधानी, बंदरजोरी, पुराना दुमका, कुरूवा, घाटरसिकपुर, सरुवा, लखीकुण्डी एवं कडहरबिल, पंचायत के लिये कचरा उठाव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव के साथ बैठक की गई। बैठक का मुख्य उदेश्य साफ-सफाई को सुदृढ करना तथा गांवों को प्लास्टिक प्रबंधन की ओर अग्रसर करना है। कचरा उठाव वाहन का संचालन एवं रख-रखाव पंचायत मद तथा/ग्रामीणों के सहयोग मद की राशि द्वारा कराने पर सहमती दी गई है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 02 दुमका के द्वारा उक्त आठ पंचायत के सभी ग्रामों में साफ-सफाई के लिए कचरा उठाव वाहन उपलब्ध कराया गया है। इस संबंध में सभी संबंधित मुखिया के द्वारा पंचायत को साफ रखने तथा प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने हेतु आश्वासन दिया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा कहा गया कि संबंधित पंचायत सचिव तथा मुखिया अपनी देख रेख में कचरा वाहन द्वारा कचरा उठाव कार्य करायें एवं समय समय पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर जागरूक एवं प्रेरित करने जोर दिया जाय। सभी पंचायत में आवश्यकतानुसार सोकपीट, नाडेप एवं पंचायतस्तरीय प्लास्टि पृथ्थीकरण शेड का निर्माण कराया जाय। ताकि दिसम्बर 2025 तक सभी गांवों को मॉडल गांव बनाया जा सकें।