बोकारो : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भारत सरकार के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने (Arjun Munda) कहा है कि यह दुर्भाग्य जनक है कि जिस वक्त बोर्ड का स्वागत होना चाहिए था, इसका विरोध करते हुए लोग उन्माद फैलाने में में लग गए हैं।
अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) गिरिडीह जाने के क्रम में जैना मोड़ में रुके थे. जहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसी स्वागत कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल की विधि व्यवस्था और हंगामे पर जहां चिंता जाहिर की. वहीं झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने ने दो टूक कहा कि जब अपराध का राजनीतिक संरक्षण होता है तो ऐसे हालात पैदा होते हैं जो सरकार और प्रशासन के नियंत्रण में नहीं होते। उन्होंने झारखंड के लॉ एंड ऑर्डर के संदर्भ में कहा कि अब यह इस सरकार के कंट्रोल में नहीं है. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लचर बताया।