शिव कुमार तिवारी
चतरा ब्यूरो
चतरा सांसद कालीचरण सिंह लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं।आज जिले के हंटरगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्पित स्वर्गीय सुरेन्द्र यादव की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाने की बात कही। सांसद कालीचरण सिंह अपने दौरे के दौरान पीड़ित परिवारों समेत ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।सर्वप्रथम कल्याणपुर गांव पहुंचे जहां वे स्वर्गीय अमरेश सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। गांव में बिजली और सड़क की समस्या के बारे में ग्रामीणों से बात की और मौके पर ही समाधान के बारे में अधिकारियों से बात की। इसके बाद सांसद बलुरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्व. राम रघुवीर सिंह के ब्रह्मभोज में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां भी उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। अपने दौरे के दौरान वह गोखना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सुधीर सिंह के बेटे की शादी में भाग लिया, नवदंपति को आशीर्वाद दिया और परिवार को शुभकामनाएं दीं। अंत में वे पोस्तिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता स्वर्गीय सुरेन्द्र यादव के घर जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि यादव जी की बेटी की शादी की पूरी जिम्मेदारी वह उठाएंगे। साथ ही, उनके जर्जर मिट्टी के मकान को देखकर उन्होंने सरकारी योजना के तहत उन्हें पक्का मकान दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान हंटरगंज प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौरसिया, नीतीश सिंह, राजेश सिंह, अरुण सिंह, गुंजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे.