सड़क में जल जमाव होने के कारण राहगीरों की बढ़ी परेशानी


शिव कुमार तिवारी

चतरा लावालौंग में लगातार बेमौसम बारिश,आंधी तूफान चलने तथा ठनक- मलक से एक तरफ लोग व्यस्त व्यस्त हैं दूसरी तरफ सड़क में जल जमाव से परेशान है जानकारी हो कि लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत लमटा पंचायत के लमटा मुख्य चौक पर एनएच 22 चतरा से बगरा होते राजधानी रांची जाने वाली मुख्य पथ पर तालाब की तरह पानी जम गई है पानी जमने की कारण यह है कि इस जगह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सड़क किनारे दोनों और नाली भी बनाया जा रहा है।जहां सड़क के दोनों ओर नाली ऊंची हो गई है और बीच में सड़क तालाब बना हुआ है। जिससे राहगीरों को लग भाग एक सप्ताह से काफी परेशानी की सामना करनी पड़ रही है पैदल चलने वाले लोग तो किसी न किसी तरह इस जगह से निकल पड़ते हैं परंतु वाहन चालको की उठानी पड़ती है बड़ी परेशानी। बता दे की मोटरसाइकिल वाहन चालकों ने अपने जान जोखिम में डालकर सड़क किनारे फिलहाल बने नाली में मजबूर होकर मोटरसाइकिल चढ़ा कर पैदल पार करते हैं लोगों को इतनी परेशानी देखकर भी संवेदक चुपचाप मौन बैठे हैं ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व से सड़क किनारे नाली का कार्य संचालित है वह संवेदक इस जमे पानी को नाली की ओर निकाल सकते थे परंतु नजर अंदाज कर लोगों की परेशानी बैठ कर देख रहे हैं तथा इस सड़क में जमे पानी से लोगों की परेशानी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों ने भी देख कर कोई विचार विमर्श नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चतरा और रांची को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है इससे हजारों गाड़ियां रोज परिचालन होती है और संवेदक के द्वारा अगर समय रहते हीं सड़क में जमे पानी को निकासी न की जाती है तो बड़ी घटना की रूप ले सकती है।फिलहाल इस रूट में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई रहती है।

Leave a Comment