राँची में ऐतिहासिक एयर शो की तैयारी तेज:रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया निरीक्षण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

राँची: आगामी 19 और 20 अप्रैल को रांची में भारतीय सेना द्वारा एयर शो का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। इसी क्रम में तांजानिया दौरे से लौटने के बाद रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सीधे नामकुम आर्मी ग्राउंड पहुँचे, जहाँ भारतीय वायुसेना की “सूर्य किरण” टीम द्वारा आयोजित दो दिवसीय एयर शो की तैयारियों का उन्होंने निरीक्षण किया।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने वायुसेना के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आयोजित होने वाला यह एयर शो राँचीवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय अनुभव होगा। इस दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम अपने विमान कौशल और अद्भुत करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी।

संजय सेठ ने कहा कि “जनता वायुसेना के शौर्य और कौशल को पहली बार इतने करीब से देखेगी।” उन्होंने बताया कि इस शो के आयोजन का उद्देश्य सिर्फ रोमांच नहीं, बल्कि युवाओं में सेना में सेवा देने की भावना और उत्साह को जागृत करना भी है।

संजय सेठ ने यह भी स्मरण कराया कि उनके प्रयासों से पिछले वर्ष “सेना को जानो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और यह एयर शो उसी सिलसिले की अगली कड़ी है। उनका मानना है कि ऐसे आयोजनों से न सिर्फ जनता और सेना के बीच की दूरी घटती है, बल्कि युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरणा भी मिलती है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सभी राँचीवासियों से अपील की कि वे इस भव्य आयोजन में सहभागी बनें और इसे ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Comment