ओडिशा ले जाई जा रही थीं पाकुड़ की पांच बच्चियां, पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू, महिला गिरफ्तार

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से एक महिला द्वारा पांच बच्चियों (चार नाबालिग एवं एक बालिग) को बहला-फुसलाकर ओडिशा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना में कांड संख्या 107/25, दिनांक 13.04.25 को भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 137(2), 96, 143(2) एवं 143(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

जैसे ही बच्चियों के लापता होने की सूचना मिली, नगर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई। तकनीकी सहायता से पुलिस ने बच्चियों की लोकेशन ट्रेस की और तत्परता दिखाते हुए महिला एवं पुरुष पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम को ओडिशा के बहरामपुर भेजा गया। वहां से सभी बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू कर पाकुड़ लाया गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सभी बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।

पुलिस की इस त्वरित एवं सराहनीय कार्रवाई की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के कार्य की भूरी-भूरी सराहना की है।

Leave a Comment