मिहिजाम में बारिश बनी आफत, नगर परिषद पर लगे गंभीर आरोप

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : एक दिन की बारिश ने मिहिजाम शहर की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है। सड़कों पर कीचड़, गली-मोहल्लों में भरा गंदा पानी और घरों तक पहुंची गंदगी ने नगर परिषद की पोल खोल दी है। जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने इस स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मिहिजाम में सिर्फ और सिर्फ लूट मची हुई है चाहे वो पदाधिकारी हों या नगर परिषद के कर्मचारी। सबका एक ही मकसद है झारखंड सरकार का पैसा बर्बाद करना। राकेश लाल ने कहा कि साफ-सफाई और विकास के नाम पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। एक दिन की बारिश में ही शहर की सारी नालियां ओवरफ्लो हो गईं और गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे साबित होता है कि ना तो नालियों की सफाई होती है और ना ही कोई विकास कार्य ईमानदारी से किया जाता है। जन सेवा पार्टी ने नगर परिषद कार्यालय में हो रहे घोटालों की जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Comment