संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित सल्फरनी पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर कुमार की मंगलवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब शंकर कुमार तीन दिनों की बिक्री का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। यह घटना हजारीबाग जिले के इचाक सिझुआ गांव में मंगलवार को घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर कुमार पैसा जमा करने जा रहे थे, जहा पहले से घात लगाए अपराधियों ने पैसे लूटने के ध्येय से उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में दहशत का माहौल है। व्यापारिक संगठनों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कठोर सजा दिलाई जाएगी। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।