संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : जिले के मसलिया प्रखंड के शैक्षणिक क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मसलिया में कक्षा 11 वीं सीबीएसई बोर्ड में चालीस सीटों पर नामांकन होना है। इसको लेकर आफलाइन व आनलाईन आवेदन अंतिम तिथि 24 अप्रैल व 26 अप्रैल तक दे सकते हैं। इसकी प्रवेश परीक्षा आगामी माह छह मई को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन हेतु ई वी वी पोर्टल पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। इसकी जानकारी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अनंत प्रिय सेन ने दी है।