पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों की हुई समीक्षा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : मसलिया प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की समीक्षा करना और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेना था। बैठक के प्रारंभ में प्रमुख बासुदेव टुडू ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट विभागवार ली। समीक्षा के क्रम में पेयजल विभाग पर चर्चा करते हुए यह जानकारी सामने आई कि प्रखंड के कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों में चापाकल खराब हैं। इस पर प्रमुख ने कनिय अभियंता मुकुल कुमार को निर्देशित किया कि जहां-जहां जलमीनार एवं चापाकल खराब हैं, उनकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान प्रमुख ने क्षेत्र में जर्जर एवं ध्वस्त आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका से ली। मोहलीडीह और बसकीडीह आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही की शिकायत मिलने पर दोनों केंद्रों की सेविकाओं को हटाने और केंद्र संचालन बंद करने का निर्देश दिया गया। साथ ही महिला पर्यवेक्षिका को क्षेत्र भ्रमण कर सभी केंद्रों की नियमित निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा में सामने आया कि कई विद्यालयों का संचालन केवल एक शिक्षक के भरोसे हो रहा है। बीआरसी के कार्यक्रमों में शिक्षकों की भागीदारी के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर प्रमुख ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियारूल इस्लाम को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आरईओ विभाग की समीक्षा में प्रमुख ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए संबंधित कनिय अभियंता को बेहतर और पारदर्शी तरीके से कार्य कराने का निर्देश दिया। वहीं बिजली विभाग की समीक्षा में पाया गया कि कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। इस पर विभाग के कर्मियों को तत्काल बिजली बहाल करने का निर्देश दिया गया।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बीटीएम से बीज वितरण की जानकारी ली गई और बीज वितरण की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। बैठक में विकास कार्यों की गति बढ़ाने और समस्याओं का शीघ्र समाधान करने पर विशेष बल दिया गया।

Leave a Comment