संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर मिहिजाम चित्तरंजन स्टेशन रोड स्थित शिवालय परिसर के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया। जयंती श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म का एक जीवंत उदाहरण बनकर उभरा, जिसमें क्षेत्रभर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके लिए मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। मुख्य द्वार पर रंगोली, तोरण और पुष्पों से आकर्षक सजावट की गई। श्री हनुमान जी की प्रतिमा को चंदन, सिंदूर, चमेली के तेल और रेशमी वस्त्रों से भव्य श्रृंगार किया गया। दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या, हवन-पूजन और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान हुआ जिसके कारण।वातावरण में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जैसे मंत्रों की गूंज से संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया।आयोजन के दौरान तीर्थ पुरोहित बबलू तिवारी एवं सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इस मंदिर में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान जी का विग्रह विशेष रूप से सिद्ध और मनोकामना पूर्ण करने वाला है। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती केवल पर्व नहीं, बल्कि आत्मचिंतन, निःस्वार्थ सेवा और अटूट भक्ति की प्रेरणा देने वाला अवसर है। बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवा और बच्चे आयोजन में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने इसे केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का उदाहरण बताया। सभी ने शिवालय परिसर को मिहिजाम की श्रद्धा-आस्था का केंद्र मानते हुए आयोजन की सराहना की।