संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 अप्रैल को शिरोमणि वीर बाबा चौहरमल पासवान समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नेतृत्व में शिरोमणि बीर बाबा चौहरमल की जयंती भव्य रूप मनाया गया जयंती में हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों से पासवान समाज के लोग शामिल हुए। जिसका मुख्य अतिथि छात्र विधायक जनार्दन पासवान थें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रशेखर आजाद ने कहा पासवान समाज भारत का एक रक्षक समुदाय है। झारखंड समेत कई राज्यों में पाए जाते हैं। हमारा नाम से इतिहास जुड़ा है। उर्दू शब्द पासवान का हिंदी में अर्थ है अंगरक्षक, मान्यता है। की दुसाध शब्द की उत्पति भारत में प्रचलन ऐतिहासिक प्लासी के युद्ध बंगाल के नवाब सिराज-उद-दौला के खिलाफ लड़ाई में, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के इशारे पर, उनकी ऐतिहासिक जीत। और भागीदारी के कारण होती है। जिसके बाद हमें चौकीदार और कर यानी लगान संग्रहकर्ता के पद से पुरस्कृत किया गया है।कार्यक्रम में मौजूद उपाध्यक्ष पंचम कुमार पासवान ने कहा हमारा समाज कुछ रस्मों का पालन करते हैं। जैसे कि आग पर चलना कट्टर देश भक्त, सम्मान और आन बान शान के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दुसाध अनुसूचित जाति में विकसित जाति है। वे सभी क्षेत्रों जैसे राजनीति, समाज सेवा, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, शिक्षक, प्रशासनिक सेवाओं आदि में हैं। आजादी के बाद से हमारा समाज उतना विकसित नहीं हुआ है जितना की होना चाहिए इसके लिए हमारा समाज लगातार संघर्ष कर रहा है इसलिए हम लोग शिक्षा रोजगार व्यवसाई सभी क्षेत्र मैं निवेश के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रम कर करके लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। हमारा समाज का जिक्र ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य अन्य समस्त जातियां का रक्षक माना गया है। इस कार्यक्रम में पासवान समाज के कई लोग शामिल हुए। जिसमें मुख्य रूप से रितराम पासवान, ज्ञान सागर, दीपक कुमार, बहादुर सागर, अजय पासवान, रूपेश पासवान, रितेश पासवान, बादल राज, सन्नी पासवान, राहुल पासवान, धीरज पासवान, दिलीप पासवान इत्यादि उपस्थित थे।