जब लक्ष्य निर्धारित हो, तो उम्र मायने नहीं रखता इसका जीता जागता उदाहरण है सीसीएल पिपरवार के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट अमोल कांत मिश्रा

इनके जज्बे को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने किया सम्मानित व उत्साहवर्धन

शिव कुमार तिवारी
चतरा ब्यूरो

चतरा सीसीएल पिपरवार में ऑफिस सुप्रिटेंडेंट के पद पर कार्यरत अमोल कांत मिश्रा जिन्होंने 50 वर्ष के उम्र में 45 वाँ आल इंडिया मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए बेंगलुरु में आयोजित 1500 मीटर की दौड़ 5 मिनट चार सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और इन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अमोल कांत मिश्रा अब एशियन मास्टर एथेलेटिक्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडोनेशिया/ चेन्नई में आयोजित होने वाली एशियन खेल में शामिल होंगे।आज समाहरणालय स्थित उपायुक्त अपने कार्यालय के कक्ष में रमेश घोलप ने समाहरणालय में बुलाकर अमोल कांत मिश्रा को शिल्ड देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

गोवा में मुंबई में और रांची में आयोजित फूल मैराथन गेम 42 किलोमीटर में मेडल जीत चुके हैं। उक्त जानकारी अमोल मिश्रा ने दी।

समाहरणालय में उक्त मौके पर सीसीएल पिपरवार के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट अभय कुमार सिंह, पिपरवार के रमेश कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Comment