दाता पीर बख्श का सालाना उर्स 9-10 मई को, कमेटी का गठन सम्पन्न

पलामू: हुसैनाबाद स्थित दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स का आयोजन धूमधाम से करने के लिए गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक इब्राहिम सेठ के मकान में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की, जबकि संचालन का कार्य शेर अली ने संभाला।
बैठक में उर्स समारोह के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उर्स के अवसर पर जलसा का कार्यक्रम 9 मई को और कव्वाली का कार्यक्रम 10 मई को आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन हेतु एक कार्यसमिति का गठन किया गया। कार्यसमिति के पदाधिकारियों का चयन निम्नलिखित रूप में किया गया:

  • अध्यक्ष: एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान
  • सचिव: आरजू खान
  • संयोजक: सेठ इब्राहिम
  • कर्मचारी: कादिर खान और अमीन अली खान

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी उपस्थित लोग कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे। इसके अलावा, मीडिया के लिए जफर हुसैन और सैयद नौशाद को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए तय किया गया है कि कमेटी के पदाधिकारी जल्द ही कव्वालों और कव्वालों से संपर्क कर उनके साथ एक इकरारनामा करेंगे। जलसा के लिए मौलाना और नात खानो से भी संपर्क किया जाएगा, ताकि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहें।

कमेटी ने यह आश्वासन दिया है कि इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों के मुकाबले शानदार और भव्य होगा। इसके लिए देश के बेहतरीन कव्वालों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा, इसका निर्णय भी आगामी बैठक में लिया जाएगा।
इस बैठक में हाजी अब्बास कादरी, कादिर खान, डॉक्टर एजाज आलम, मशीर खान, अमीन अली खान, राजू खान, अशद हुसैन, अफरोज आलम, असगर खान, जब्बार खलीफा, एसएम अकरम, अली असगर, सद्दाम खान, इसरार आलम, बब्लू हुसैन, मुन्ना खान, मंसूर आलम, गुड्डू खान सहित कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment