अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

50 लाख का शराब जप्त

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : आज सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू व उत्पाद निरीक्षक सुमितेश व भुनेश्वर नायक के संयुक्त नेतृत्व में हजारीबाग उत्पाद टीम के द्वारा दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजिया गांव में एक पोल्ट्री फार्म के पीछे करकट से निर्मित एक बड़े मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध निर्मित विदेशी शराब, स्प्रीट लेवल एवं विभिन्न ब्रांडों के कर्क सहित खाली बोतलों को जप्त किया गया। इसमें आईबी रॉयल स्टैग इसकी लेवल वह 400 पेटी तैयार शराब जप्त की गई, वहीं दो बड़े टाइम से 235 शराब को भी जप्त कर लिया गया एवं 200 बड़ा खाली बोतल 50 गैलन स्प्रिट को भी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया। पोल्ट्री फार्म चंद्रिका प्रसाद दारू खारिका निवासी का है एवं मुख्य अभियुक्त राहुल साव, अर्जुन प्रसाद, दिलीप कुमार का नाम शामिल है। अभी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी जारी है। शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए की बताई जा रही है। इस छापामारी में उत्पाद विभाग के आयुक्त, उत्पाद निरीक्षक के साथ उत्पाद विभाग के बल शामिल रहे हजारीबाग उत्पाद टीम के द्वारा दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया नामक गांव में एक पोल्ट्री फार्म के पीछे करकट से निर्मित एक बड़े से मकान में गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित विदेशी शराब, स्प्रिट, विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं लेबल विभिन्न ब्रांडों के, कर्क सहित भारी मात्रा में खाली बोतल जप्त किया जा रहा है। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव साहू भी हैरान है कि हजारीबाग में इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, स्प्रिट, विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं लेबल विभिन्न ब्रांडों के, कर्क सहित भारी मात्रा में खाली बोतल जप्त किया जा रहा है। उन्होंने बतलाया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि दारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजिया अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में स्प्रिट संचित किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर अंचल निरीक्षक कृष्ण प्रजापति और भुनेश्वर नायक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। और फिर तत्काल हम लोग छापेमारी किए। लेकिन जगह को चिन्हित करने में हम लोगों को काफी समस्या हुआ। आखिरकार में छापेमारी करने में जगह को चिन्हित करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा। और आखिरकार लास्ट में दरवाजा तोड़कर अंदर जब प्रवेश किया तो अवैध शराब उपलब्ध था। और यहां पर शराब बनाया जा रहा था। और शराब बनाने का सारा सामान उपलब्ध था। एक पोल्ट्री फार्म के पीछे करकट से निर्मित एक बड़े से मकान से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित विदेशी शराब, स्प्रिट, विभिन्न कंपनियों के रैपर एवं लेबल विभिन्न ब्रांडों के,कर्क सहित भारी मात्रा में खाली बोतल जप्त किया जा रहा है। सूत्रो के अनुसार मकान मालिक चंद्रिका प्रसाद रामदेव खरीका निवासी का बताया जा रहा है और इस अवैध शराब एवं स्प्रिट के कारोबार में दारू झुमरा के पुराने कारोबारी शामिल है। यह कार्य लगभग एक महीना पूर्व से जोर-शोर से चल रहा है।

Leave a Comment